JKBOSE Class 5 Hindi Chapter 17 Lohri Solution
JKBOSE (Jammu Kashmir State Board of School Education) Class 5 Hindi Solution Chapter 17 Lohri (लोहड़ी) Inside Questions & Answers. Students of JK Board Grade 5 Standard will benefit by our prescribed questions and answers included MCQ, Fill in the Blanks, True False and Questions.
प्र .1 निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर लिखिए।
1) जम्मू क्षेत्र में लोहड़ी का त्यौहार कैसे मनाते हैं।
उत्तर- लोहड़ी के अवसर पर वहां पर छजजे बनाने की एक सुंदर प्रथा है ।मोर के पंखों जैसे आकार के छजजा रंग बिरंगी कागजों से बनाया जाता है। छजजे पर नीचे मोर का चित्र बना रहता है ।इसे लड़के उठाकर गलियों में घूमते नाचते हैं। गले में सूखे मेवे के हार पहनते हैं और साइन कल को सभी अपने मित्र परिवार और परिजनों के साथ यह त्यौहार मनाते हैं।
2) जिस घर में नहीं शादी हुई हो या फिर शिशु जन्म हो उसे घर में लोहड़ी के दिन कौन सा गीत गाते हैं उत्तर – सुंदर मुंदरीये हो।
तेरा कौन प्यार हो
दूल्हा भट्टी वाला हो
दूल्हे धी ब्याही हो।
3) लोहड़ी उत्सव हमें क्यों मानना चाहिए।
उत्तर – लोहड़ी उत्सव हमें उत्साह पूर्वक मानना चाहिए ।क्योंकि इससे बहुत आनंद मिलता है ।और हमारे आपस में भाईचारा बड़ता है ,मित्र परिजनों में प्यार बढ़ता है इसलिए हमें लोहड़ी उत्सव मनाना चाहिए।
4) उत्तर भारत में कौन-कौन से त्योहार प्रमुख रूप से मनाते हैं और कैसे मनाते हैं?
उत्तर – उत्तर भारत में नवरोज, दिवाली ,बैसाखी, लोहरी ,होली, यह सब त्यौहार प्रमुख रूप से मनाते हैं पंजाब और जम्मू में लोहड़ी त्योहार मनाते हैं ।घर-घर जाकर लड़के लड़कियां लोहडी मांगते हैं। और वहां पर भांगड़ा और गिद्दा नृत्य करते हैं जम्मू में इस त्यौहार पर छजजे बनाते हैं लड़के ढोल कि ताल पर डंडारस नृत्य करते हैं।
5) भारत देश में तरह-तरह के उत्सव किस-किस से संबंधित मनाए जाते हैं।
उत्तर – भारत देश में तरह-तरह के उत्सव मनाए जाते हैं ।कुछ त्यौहार महापुरुषों की याद में मनाए जाते हैं। तो कुछ त्यौहार ऋतुओं से संबंधित मनाए जाते हैं उसके उत्सव राष्ट्रीय त्योहार होते हैं।
प्र.2 रिक्त स्थान को भरिए ।
1)……….के दिन लोग नए वस्त्र पहनते हैं।
उत्तर – लोहड़ी।
2) यह ………मास के अंतिम दिन मानते हैं।
उत्तर- पौष।
3) हमें लोहड़ी जैसे उत्सव को सदा ………..से मनाना चाहिए ।
उत्तर – उत्साह
4) लोहड़ी का पर्व ……….समाप्त होने का संदेश देता है ।
उत्तर – सर्दियां
5) इस प्रकार ………का पिरामिड सा बनता है।
उत्तर – लड़कियों।
6) यह……… बड़े सुंदर होते हैं।
उत्तर- छज्जे
7) जम्मू क्षेत्र में इस अवसर पर ………….छज्जे बनाने की प्रथा है ।
उत्तर – गोलाकार
8)कुछ ………. ऋतुओं से संबंधित है ।
उत्तर- त्यौहार
9) हर त्योहार…………. और खुशी खुशी मनाया जाता है ।
उत्तर- मिलजुल कर।
10) सबकी सुख समृद्धि की………… करते हैं ।
उत्तर – कामना।
प्र.3 सही और गलत वाक्य को लिखिए ।
1)घर के सदस्य आगे के गिर्द घेरा बनाकर खड़े हो जाते हैं ।
उत्तर – सहि।
2) लोहड़ी का पर्व बरसात के दिन समाप्त होने का संदेश देता है ।
उत्तर – गलत।
3) तेरा कौन प्यारा हो।
उत्तर – सही
4) लोहड़ी के दिन मेले वस्त्र पहनते हैं।
उत्तर – गलत।
5) बिहू पूर्व भारत में मनाया जाता है।
उत्तर- सहि।
6) भारत में त्यौहार नहीं मानते।
उत्तर- गलत।
7) जम्मू में त्यौहार के दिन डंडारस नृत्य करते हैं।
उत्तर- सहि।
8) इस दिन मंत्र बोलकर चंद्र देवता से प्रार्थना की जाती है ।
उत्तर- गलत ।
9) छोटे बच्चों के गले में सुखे मेंवे की हार पहनते हैं।
उत्तर – सहि।
10) लोहड़ी का यह गीत लोकगीत से जुड़ा है ।
उत्तर- गलत।
प्र.4 सही उत्तर चुनकर लिखिए।
1) लोहड़ी जलाने से पहले क्या करते हैं ।
1) जमीन को जल से धोया जाता है 2)खराब करते हैं 3)साफ करते हैं 4)पानी निकालते हैं।
उत्तर- जमीन को जल से धोया जाता है।
2) लोहड़ी पर्व कौन सा संदेश देता है।
1) बरसात आने का 2)ठंड बढ़ने का
3)सर्दियां समाप्त होने का। 4) गर्मी बढ़ने का।
उत्तर – सर्दियां समाप्त होने का ।
3) जम्मू क्षेत्र में गोलाकार क्या बनाने की प्रथा है ।
1) रोटियां 2)दाल 3)खाना 4) छजजे।
उत्तर – छज्जे ।
4) छज्जे कैसे होते हैं ।
1) खराब 2)सुंदर 3)अच्छे 4)गीले।
उत्तर – सुंदर।
5) इस दिन मंत्र बोलकर किस प्रार्थना की जाती है।
1) चंद्र भगवान 2)गोपाल को
3)कृष्ण को 4)सूर्य भगवान।
उत्तर – सूर्य भगवान से ।
6) छज्जे पर कौन सा चित्र बना होता है ।
1) मोर का 2)बिल्ली का 3)कुत्ते का 4)गाय का।
उत्तर- मोर का ।
7) दक्षिण भारत में कौन सा त्यौहार मनाते हैं।
1) दीपावली 2)लोहड़ी 3)ओणम 4)मकर संक्रांति।
उत्तर- ओणम।
8) महापुरुषों की याद में कौन से त्यौहार मनाते हैं
1) गांधी जयंती। 2) रामनवमी 3) दिपावली 4) लोहड़ी
उत्तर – रामनवमी, गांधी जयंती, दशहरा।
9) कौन सा गीत दुल्ला भट्टी की लोक कथा से जुड़ा है
1) दीपावली 2)मकर संक्रांति
3)लोहड़ी 4)दशहरा।
उत्तर- लोहड़ी ।
10) लोहड़ी का गीत गाकर लोग एक दूसरे को किन की रक्षा करने की याद दिलाते हैं।
1) बहन बेटियों की 2) मानव की
3) बच्चों की 4) मां की।
उत्तर – बहन बेटियों के।