Haryana SCERT Class 5 Hindi Chapter 11 Solution – Eidgah (ईदगाह). Here in this post we provides Class 5 Hindi Eidgah Haryana State Board Solution. Haryana State Board Hindi Class V Medium Students can download this Solution to Solve out Exercise Questions and Answers.
Haryana State Board Class 5 Hindi Chapter 11 Eidgah (ईदगाह) Solution:
प्र.1 पाठ से।
1) ईद के अवसर पर चारों तरफ का वातावरण कैसा होता है।
उत्तर- ईद के अवसर पर वृक्ष पर हरियाली आती है प्रभात सुहानी होती है खत हरे भरे होते हैं।
2) अमीना का दिल क्यों कचोट रहा था ।
उत्तर- हमीद अकेले ही जा रहा था और गांव के सभी बच्चे अपने-अपने माता-पिता के साथ जा रहे थे। हामिद की चिंता अमीना को थी। उसके सिवाय उसका कोई भी नहीं था इसलिए अमीना का दिल को चोट रहा था।
3) अभागिन अमीना अपने कोठरी में बैठी रो रही है अमीन को अभागिन क्यों कहा गया?
उत्तर – क्योंकि अमीणा की बहू और बेटा इस दुनिया में नहीं है ।ईद के अवसर पर उसके घर खाने के लिए कुछ भी नहीं है।
4) दोस्तों के खिलौने देखकर हमीद ने अपने आप को किस प्रकार समझाया ।
उत्तर – हमिद ने अपने आप को यह कहा कि यह खिलौने मिट्टी के हैं गिरते ही टूट जाएंगे।
5) बुढ़िया का क्रोध तुरंत असली हमें बदल गया अमीन को हमीद पर पहले गुस्सा और फिर स्नेही आने का क्या कारण था?
उत्तर – हमिद दिन भर भूखा था इसलिए अमीना को गुस्सा आया तब भी हमीद ने खान की वजह चिंमटा खरीदा था ।क्योंकि जब दादी रोटी सेकती हो तभी तवे पर उंगलियां जलती है इस वजह से अमिना गुस्सा स्नेह में बदल गया।
6) हामिद ने मेले में चिमटा ही क्यों खरीदा ।
उत्तर – क्योंकि उसकी दादी जब तवे पर रोटी बनाती है तो उसकी उंगलियां जलती है ।इसी वजह से हमिद ने मेले में चिमटा खरीदा।
7) कहानी को ध्यान से पढ़े और कम से बताइए कि कौन सी घटना पहले गति और कौन सी बाद में?
उत्तर- 1)गांव में हलचल है ।
2)उसके अब्बा जान रुपए कमाने गए हैं ।
3)अमीना का दिल कचोट रहा है।
4) ईदगाह जाने वाले की टोलिया नजर आने लगी ।
5)अब खिलौने की दुकान पर धावा होता है।
6) 6 पैसे की कीमत सुनकर हमीद का दिल बैठ गया 7)बुढ़िया का क्रोध तुरंत स्नेह में बदल गया।
प्र.3 भाषा की बात
क)एक से आनेक।
नीचे कुछ शब्द दिए गए हैं उनके वचन बदले।
उत्तर -1) दुकान – दुकाने
2) कोठारी – कोठारिया
3) चिमटा- चिमटे
4) टोली – टोलिया।
5) गेंद – गेंदें
6)रेवड़ी- रेवड़िया
7)बूंद- बूंदें
8)मिठाई- मिठाईयां।
ख)र् और ऋ
प्रभात शब्द में प् के नीचे र् का चिन्ह है ।और वृक्ष शब्द में व् के नीचे ऋ मात्रा है ऐसे ही कुछ शब्द आप भी लिखिए।
उत्तर- 1)र् वाले शब्द
1)द्रव्य
2) प्रमाण
3) क्रम।
2)ऋ वाले शब्द
1)मृत्यु
2)तृन
3)कृष्णा।
ग) नीचे शब्द दिए गए हैं उनके समान अर्थ देने वाले शब्द लिखें।
उत्तर – 1)वृक्ष- पेड़ – तरु
2)आकाश – नभ- गगन
3)दिन- दिवस – वार।
4) प्रकाश- उजाला – रोशनी
5)नदी – तटीनी – सरिता।