मोहल्ले में चोरियों की रोकथाम के लिए थानाध्यक्ष को गश्त बताने के लिए पत्र. To prevent thefts in the locality, Letter to the Police station chief for patrolling

To prevent thefts in the locality, Letter to the Police station chief for patrolling

रुतुजा देशमुख,
भवानी नगर,
जालना।

थानाध्यक्ष महोदय,
थाना भवानी नगर,
जालना।

विषय :- जालना शहर में भवानी नगर में हो रही चोरियों की घटनाओं के संबंध में।

महोदय,
में जालना की जागरूक नागरिक हूं। मैं इस पत्र के माध्यम से आप का ध्यान हमारे नगर की तरफ करना चाहती हूं। आप मेरे यह पत्र को समझेंगे मैं यह आशा करती हूं।

मैं आपको यह बताना चाहती हूं कि आए दिन हमारे नगर में चोरियों की बहुत घटनाऐं हो रही है। पहले हमारे नगर में रात के समय चोरी की घटना होती थी लेकिन अब दिन में होती है। चोरों की हिम्मत बहुत बढ़ गई है क्योंकि दिन में ताले तोड़कर चोरी करते हैं? इसकी वजह से मोहल्ले में डर का वातावरण पैदा हो गया है। चोरी की खबर कोई थाने में जाकर नहीं लिख पाता क्योंकि चोर के डर से? अगर चोरी ऐसे ही बढ़ती रही तो भवानी नगर वाले सारे निवासी क्षेत्र छोड़कर चले जाएंगे।

मेरा आपसे सविनय निवेदन है कि आप हमारे नगर में बढ़ती चोरी की घटना पर अपना लक्ष्य केंद्रित करें। आप मेरे इस पत्रों को गंभीरता पूर्वक ले। मैं यह आशा करती हूं कि आप मेरे पत्र को गंभीरता से लेंगे।

धन्यवाद।

प्रार्थी,

रुतुजा देशमुख,

दिनांक :- २५-०४-२२

Updated: May 4, 2022 — 1:56 pm

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *