NCERT Class 9 Hindi Sanchayan Second Chapter स्मृति Exercise Question Solution

NCERT Class 9 Hindi Sanchayan Second Chapter Smriti Exercise Question Solution

स्मृति  

(1) भाई के बुलाने पर घर लौटने समय लेखक के मन में किस बात का डर था?

Ans :- लेखक अपने साथियों के साथ झरबेरी के बेर तोड़ रहा था उसी समय गाँव के एक आदमी ने ज़ोर से पुकारकर कहा कि उनका भाई बुला रहा है, जल्दी घर जाओ। तब लेखक घर की और चलने लगा। साथ में छोटा भाई भी था। उसे मार पड़ेगी और इसी पिटने के भय से वह सहमा-सहमा घर पहुँचा।

(2) मक्खनपुर पढ़ने जाने वाली बच्चों की टोली रास्ते में पड़ने वाले कुएँ में ढेला क्यों फेंकती थे ?

Ans :- मक्खनपुर पढ़ने जाने के रास्ते में एक सूखा कुआँ था। उसमें एक साँप गिर गया था। साँप को तंग करने और उसकी फुसकार सुनने के लिए बच्चे कुएँ में ढेले फेंका करते थे।

(3) ‘साँप ने फुसकार मारी या नहीं , ढेला उसे लगा या नहीं , यह बात अब तक स्मरण नहीं ‘ – यह कथन लेखक की किस मनोदशा को स्पष्ट करता है ?

Ans :- लेखक ने कहा कि उसे याद नहीं है कि ढेला फेंकने पर साँप को लगा या नहीं, उसने फुसकार मारी या नहीं क्योंकि इस समय लेखक बुरी तरह डर गया था। चिट्ठियाँ कुएँ में गिर गई थी, जिन्हें उनके भाई ने डाकखाने में डालने के लिए दी थी। इससे उसकी घबराहट झलकती है।

(4) किन कारणों से लेखक ने चिट्ठियों को कुएँ से निकालने का निर्णय लिया ?

Ans :- चिट्ठियाँ लेखक के बड़े भाई ने डाकखाने में डालने के लिए दी थी। लेखक अपने बड़े भाई से बहुत डरते थे। कुएँ में चिट्ठियाँ गिरने से उन्हें अपनी पिटाई का डर था । इसलिए भी कि उसे अपने डंडे पर भी पूरा भरोसा था। इन्हीं सब कारणों से लेखक ने कुएँ से चिट्ठियाँ निकालने का निर्णय किया।

 

In case you are missed :- Previous Chapter Solution

 

(5) साँप का ध्यान बँटाने के लिए लेखक ने क्या – क्या युक्तियाँ अपनाई ?

Ans :- साँप का ध्यान बँटाने के लिए लेखक ने कई युक्तियाँ अपनाईं। जैसे – साँप के पास पड़ी चिट्ठियों को उठाने के लिए डंडा बढ़ाया, साँप उस पर कूद पड़ा इससे डंडा छूट गया लेकिन इससे साँप का आसन बदल गया और लेखक चिट्ठियाँ उठाने में सफल रहा पर डंडा उठाने के लिए उसने कुएँ की बगल से एक मुट्ठी मिट्टी लेकर साँप के दाई ओर फेंकी कि उसका ध्यान उस ओर चला जाए और दूसरे हाथ से डंडा खींच लिया।

(6) कुएँ में उतरकर चिट्ठियों को निकालने संबंधी साहसिक वर्णन को अपने शब्दों में लिखिए।

(7) इस पाठ को पढ़ने के बाद किन – किन बाल – सुलभ शरारतों  विषय में पता चलता है ?

(8) ‘मनुष्य का अनुमान और भावी योजनाएँ कभी – कभी कितनी मिथ्या और उलटी निकलती है ‘ — का आशय स्पष्ट कीजिए।

(9) ‘फल तो किसी दूसरी शक्ति पर निर्भर है ‘ — पाठ के संदर्भ में इस पंक्ति का आशय स्पष्ट कीजिए।

In case you are missed :- Next Chapter Solution

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *