NCERT Class 1 Hindi Twenty-One Chapter हलीम चला चाँद पर Exercise Question Solution

NCERT Class 1 Hindi Twenty-One Chapter Halim Chala Chand Par Exercise Question Solution

हलीम चला चाँद पर

रास्ते में क्या देखा ?

हलीम को रास्ते में क्या – क्या दिखा होगा ?

Ans :-  हलीम जैसे – जैसे ऊपर गया होगा उसे रास्ते में बड़ी – बड़ी इमारतें , बादल, हबाई जहाज , तारे , उपग्रह इत्यादि दिखाई दिए होगें।

 

In case you are missed :- Previous Chapter Solution

 

कहाँ जाओगे ?

हलीम चाँद पर पर जाना चाहता था।  तुम कहाँ जाना चाहती हो ? कैसे जाओगी ?

कहाँ   —   कैसे

दादी के यहाँ  — बस पर

समंदर पर — रेलगाड़ी पर

पहाड़ों पर — हवाई जहाज से

डर

हलीम को अँधेरे से डर लगता था।

तुम्हें कब – कब डर लगता है ?

Ans :- छिपकली देखकर मुझे। रात को अकेले घूमने में डर लगता हे

फिर तुम क्या करते हो ?

Ans :- छिपकली धने पर तुरंत दीदी को बुला लेती हूँ और वे उसे भगा देते है। में पापा और माँ के साथ ही बाहर जाती हूँ।

चाँद और सूरज का चित्र बनाओं।

In case you are missed :- Next Chapter Solution

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *