10 Lines on Joint Family in Hindi – 10 Lines Essay

10 lines on Joint Family in Hindi Language :

Hello Student, Here in this post We have discussed about Joint Family in Hindi. Students who want to know a detailed knowledge about Joint Family, then Here we posted a detailed view about 10 Lines Essay Joint Family in Hindi. This essay is very simple.

Joint Family

1) संयुक्त परिवार एक भारतीय संस्कृति है जो प्राचीन काल से चलती आ रही है।

2) संयुक्त परिवार का मतलब है परिवार पितृसत्तात्मक परिवार होना ।

3) संयुक्त परिवार में सबसे बुजुर्ग व्यक्ति  परिवार का मुखिया होता है।

4) संयुक्त परिवार में मुखिया का परिवार के सभी सदस्यों पर नियंत्रण होता है।

5) परिवार के सभी सदस्य एक दूसरे से भावनात्मक रूप से जुड़े रहते हैं।

6)   संयुक्त परिवार में सभी सदस्य समस्याओं का मिलकर सामना करते हैं।

7)  समाज में संयुक्त परिवार की महत्ता उच्चतम होती है

8)  संयुक्त परिवार में त्यौहार सब मिलजुलकर खुशियों के साथ मनाते हैं।

9) संयुक्त परिवारों में सभी सदस्य का एक दूसरे के प्रति रक्षा  प्रथम कर्तव्य होता हैं।

10) संयुक्त परिवार के बच्चों का संस्कारी होना और बड़ों का आदर करना  यह महत्वपूर्ण गुण है।

Hope above 10 lines on Joint Family in Hindi will help you to study. For any help regarding education Students please comment us. Here we are always ready to help You.

Updated: February 8, 2022 — 4:27 pm

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *